गिरिडीह : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में महिला प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की घटना से देशभर के चिकित्सकों का गुस्सा फूट पड़ा है. घटना के विरोध में डॉक्टरों और विभिन्न चिकित्सा संगठनों के प्रतिनिधियों ने देश के विभिन्न स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है. वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने भी घटना के विरोध में 24 घंटे तक कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है. घटना के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े गिरिडीह के चिकित्सक भी शुक्रवार की सुबह 6 शनिवार की सुबह 6 बजे तक 24 घंटे का कार्य बहिष्कार करेंगे. बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन गिरिडीह के अध्यक्ष डॉ विद्याभूषण, डॉ. दीपक कुमार ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के विरोध में कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया गया है. इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेगी. इस संबंध में उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को आवेदन देकर जानकारी दे दी गयी है. मौके पर चिकित्सकों ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए चिकित्सकों के सुरक्षा के लिए कठोर कानून बनाए जाने की मांग की.
मौके पर डॉ. बीएमपी राय, डॉ. प्रदीप सहाय, डॉ. अमिता राय, डॉ. नूतन लाल आदि मौजूद थे.