गिरिडीह : गांडेय थाना इलाके झरकट्टा में ज़मीन विवाद को लेकर एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है | मारपीट में घायल युवक को इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया | जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया | मारपीट में घायल युवक दुलारचंद यादव का 25 वर्षीय पुत्र सूरज यादव है | इस बाबत घायल सूरज यादव ने बताया कि पिछले सौ वर्ष से उक्त ज़मीन पर उसके परिवार के द्वारा खेती की जा रही है | इस बार भी वह खेत पर काम कर रहा था | इस दौरान रामदेव चौधरी, बुधन चौधरी, अजित चौधरी, संजय चौधरी, सुधीर चौधरी, प्रिंस चौधरी काफी संख्या में अन्य लोगों को लेकर मौके पर पहुंचा और खेती कर रहे ज़मीन पर अपना दावा करने लगा | इस दौरान जब उसने विरोध किया तो सभी लोगों ने घेर कर उसके साथ मारपीट की. बताया कि घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है |