Tuesday, January 14, 2025
Homeखबर स्तम्भतैलिक साहू सभा के द्वारा मातृ सेवा सदन अस्पताल में फल वितरण...

तैलिक साहू सभा के द्वारा मातृ सेवा सदन अस्पताल में फल वितरण किया

गिरिडीह : जिला तैलिक साहू सभा के द्वारा 78वां स्वतंत्रता दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत साहू समाज भवन हुट्टी बाजार गिरिडीह में जिला अध्यक्ष बालगोविंद साहू के द्वारा झण्डोतोलन कर किया गया। इस अवसर पर 100 बच्चों के बीच कॉपी, कलम, ट्रॉफी, बिस्किट का वितरण किया गया। उसके बाद साहू समाज के द्वारा मातृ सेवा सदन सदर अस्पताल चैताडीह में 100 से अधिक मरीजों के बीच फल, बिस्किट, हॉर्लिक्स पैकेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बाल गोविंद साहब ने कहा कि आज पूरा देश 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, हम अपने समाज की ओर से गिरिडीह के तमाम वासीयों को तथा अपने साहू समाज के तमाम लोगों को शुभकामना देता हूं। महासचिव धर्म प्रकाश ने कहा कि देश के 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हम अपने समाज के लोगों से आवाह्नन करते हैं कि अपने कामों से अपने समाज को अधिक मजबूत बनाएं तथा सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले। उपाध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि हमारा समाज सामाजिक कार्यों के द्वारा समाज के तमाम लोगों के लिए काम करता है।
कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष उमा चरण साहू,उपाध्यक्ष हरगौरी साहू, संयुक्त सचिव मनोज साहू, सीताराम साहू ,विनोद साहू नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश साहा ,सचिव मनीष गुप्ता, अभय साहा सुमित रंजन सहित सैकड़ो लोगों ने भाग लिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular