Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भस्वतंत्रता दिवस को लेकर होटल और लॉज में पुलिस ने की चेकिंग

स्वतंत्रता दिवस को लेकर होटल और लॉज में पुलिस ने की चेकिंग

रांची : रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों में स्थित होटलों और लॉज की 15 अगस्त को लेकर पुलिस ने चेकिंग की। एसएसपी के निर्देश पर यह चेकिंग की गयी। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस ने सोमवार की देर रात कई होटल के कमरों की तलाशी ली। साथ ही कमरे में ठहरने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी ली। होटल और लॉज के रजिस्टर को चेक किया।

जांच के दौरान ऐसे लोगों से विशेष पूछताछ की गयी, जो बाहर से आकर ठहरे थे। हालांकि, पुलिस को किसी भी होटल के कमरे से कोई संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद होने की आधिकारिक सूचना सामने नहीं आयी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 15 अगस्त को लेकर रूटीन चेकिंग की गयी।

RELATED ARTICLES

Most Popular