Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भबिहार के औरगांबाद में नहर में गिरी कार, पांच की माैत

बिहार के औरगांबाद में नहर में गिरी कार, पांच की माैत

पटना : बिहार में औरगांबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के नहर रोड में चमन बिगहा के पास सोन कैनाल नहर में मंगलवार काे एक कार असंतुलित होकर गिर गई, जिसमें कार पर सवार पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक किशोर भी है।

इस घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस को नहर में कार गिरे होने की सूचना दी। पुलिस ने जब कार काे देखा ताे उसमें पांच लाेग थे, जिनकी माैत हाे चुकी थी।पुलिस ने शव को निकलवाया। समाचार लिखे जाने तक मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। देखकर ऐसा लग रहा है कि सभी कहीं से पूजा करके लौट रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद कार सवार लोग बारुण रोड की ओर से आ रहे हों और कार असंतुलित होकर नहर में गिर गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular