गिरिडीह : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ओर राष्ट्रीय बजरंग दल गिरिडीह नगर की और से शुक्रवार को टावर चौक पर बांग्लादेश का विरोध किया गया। सबसे पहले विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा आक्रोश रैली निकाली गई। इसके बाद विरोध प्रदर्शन किया गया।इस बाबत अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष रितेश पांडे ने बताया कि आज बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है इस्कॉन मंदिर और अन्य मंदिरों में तोड़फोड़ और आग लगा दी जा रही है। कहां की भारत सदैव बांग्लादेश का सहयोग करते हुए आ रही है लेकिन आज जिस तरह से हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है वह बर्दाश्त लायक नहीं है यदि बांग्लादेश सरकार इस पर रोक नहीं लगाती है तो पूरे हिंदू एक जुट होकर मुंह तोड़ जवाब देगी। मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला अध्यक्ष गौरव कुमार अशोक जिला महामंत्री पंकज पांडे विभाग अध्यक्ष रवि शंकर पांडे हिंदू हेल्पलाइन के प्रमुख रामबाबू गुप्ता प्रमुख सीटू सिंह कुंदन केसरी राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम शर्मा राहुल चंद्रवंशी रोहन अमन रौनक समेत कई संख्या में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता मौजूद थे।