Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भमतदान के प्रति शहरी उदासीनता को दूर करने के लिए नगर निकाय...

मतदान के प्रति शहरी उदासीनता को दूर करने के लिए नगर निकाय निभाए प्रेरक की भूमिका : रवि कुमार

रांची : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पूर्ण निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार काे नगर निकायों के पदाधिकारियों के साथ प्रोजेक्ट भवन सभागार में बैठक की। बैठक में सीईओ ने कहा कि शहरी क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक एवं मतदान-सजग बनाने के लिए नगर निकायों के पदाधिकारियों की भूमिका अहम है। वर्तमान में मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य जारी है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अगले दो हफ्तों के अंदर मतदाता सूची का प्रकाशन होने जा रहा है। इन दो सप्ताह के भीतर ही मतदाता होने की पात्रता रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का मतदाता पंजीकरण के लक्ष्य को हमें प्राप्त करना है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम के कर्मियों की प्रत्येक शहरी घर तक प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष पहुंच है। उनकी सहायता से हमारे बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मतदाता सूची के घर-घर सर्वेक्षण में बेहतर कार्य कर सकते हैं। इन दो हफ्तों में नगर निकाय एवं निर्वाचन के पदाधिकारियोंं को टीम भावना से काम करना है जिससे शहरी क्षेत्र का एक भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न रह पाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular