Monday, November 10, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिडीह से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

गिरिडीह से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए रवाना

गिरिडीह : राधा कृष्ण मंदिर भंडारी डीह , शक्ति नगर से लगभग 30-40 की संख्या में कांवरियों का जत्था बाबा धाम देवघर के लिए रवाना हुई। भाजपा नेत्री प्रो विनीता कुमारी ने सभी कांवरियों को अंगवस्त्र देकर उन्हें शुभकामनाएं देते हुए रवाना की ।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गिरिडीह के युवा, पुरुष, महिला सभी लोग पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ देवघर जाते हैं, सुल्तानगंज से जल उठाकर पैदल देवघर आते हैं और बाबाधाम देवघर में भगवान भोलेनाथ पर जल चढ़ाते हैं।श्रावण का पवित्र महीना में लोग पूरी आस्था , भक्ति और विश्वास के साथ देवघर जाते हैं।

मौके पर समीर दीप अमित आर्या, सुरेश गुप्ता जी, बीरु वर्मा, मुकेश कुमार, मुकेश मंडल,पंकज मिश्रा, दयानंद मिश्रा (जनसेवक),बबलू चौधरी,पंकज पासवान,छोटू चौधरी,निर्मल चौधरी,राजेश कुमार, गोपाल पांडेय, रोहित चौधरी आदि अनेकों लोग उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

Most Popular