Thursday, November 21, 2024
Homeखबर स्तम्भस्वर्णरखा और इक्कीसो महादेव के संरक्षण के लिए कांवड़ यात्रा 18 को

स्वर्णरखा और इक्कीसो महादेव के संरक्षण के लिए कांवड़ यात्रा 18 को

रांची : स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त करने और प्राचीन इक्कीसो महादेव के संरक्षण के लिए लोगों में जागरूकता लानें के उद्देश्य से स्वर्णरेखा उत्थान समिति 18 अगस्त को एक कांवड़ यात्रा का आयोजन कर रही है। यह यात्रा स्वर्णरेखा नदी के उद्गम स्थल नगड़ी स्थित रानीचुआं से निकलकर चुटिया स्थित प्राचीन इक्कीसो महादेव में संपन्न होगी। करीब 25 किलोमीटर की इस कांवड़ यात्रा में 1000 से अधिक कांवड़ियां रानीचुआं से जल उठाकर पैदल इक्कीसो महादेव में आकर नागवंशी कालीन शिवलिंगों में जलाभिषेक करेंगे। उल्लेखनीय है कि

विगत वर्ष भी स्वर्णरेखा उत्थान समिति द्वारा कांवर यात्रा का आयोजन किया गया था। इस यात्रा में सम्मिलित होने के लिए गौतम देब और मनोज महतो से संपर्क किया जा सकता है। उक्त यात्रा में कांवड़ियां रानीचुआं से जल उठाकर सुबह 9 बजे यात्रा की शुरुआत करेंगे। यात्रा नगड़ी, कटहल मोड़, अरगोड़ा चौक, अशोक नगर, क्लब रोड, सिरम टोली, चुटिया होते हुए केतारी बागान स्थित हरमू और स्वर्णरेखा नदी के संगम स्थित इक्कीसो महादेव तक पहुंचेगी।

इस यात्रा में कांवड़ियाें के विश्राम के लिए 4 पड़ाव होंगे। पहला नगड़ी स्थित स्वर्णरेखा बैंक्वेट हॉल, दूसरा कटहल मोड़, तीसरा अरगोड़ा स्थित बूढ़ा महादेव मंदिर और चौथा पड़ाव क्लब रोड स्थित सिटी सेंटर में होगा। यहां डॉक्टर सुमन दुबे के नेतृत्व में मां फाउंडेशन की टीम कांवरियों के लिए विश्राम और चिकित्सा की व्यवस्था करेगी। यात्रा में बस और एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी, जिन कांवरियों को पैदल चलने में परेशानी होगी, उनके लिए बस की व्यवस्था भी रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular