Sunday, February 9, 2025
Homeखबर स्तम्भमुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक

मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक

गिरिडीह : हुट्टी बाजार स्थित टाउन थाना में गुरुवार को मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने किया। मौके पर सदर अंचलाधिकारी मोहम्मद असलम नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो नगर निगम के सिटी मैनेजर मंजूर आलम और अन्य विभाग के अधिकारी के साथ-साथ शहर के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर शहर में यातायात बिजली पानी और अन्य समस्याओं का जिक्र किया गया इस मौके पर कहा गया कि मोहर्रम के पहले सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा बताया गया कि शांतिपूर्ण माहौल में पर्व को संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है। जानकारी दी गई की जितने भी समस्या बैठक में रखी गई सभी समस्याओं का समाधान त्यौहार के पहले कर लिया जाएगा इसको लेकर संबंधित विभागों को भी निर्देशित कर दिया गया है। थाना प्रभारी और अन्य अधिकारियों ने शांतिपूर्ण माहौल में मोहर्रम का त्यौहार मनाने की अपील की साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट नहीं करने का भी अपील किया है कहा कि माहौल खराब करने वाले लोगों के ऊपर कारवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular