गिरिडीह : जिले के मुफ्फसिल थाना इलाके के डांडीडीह में बुधवार को तीन सगे मामा ने दो भांजों पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल भेजा।
सूचना पर पहुंचे मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने मामला शांत कराया। हालांकि, इस हमले में मोहम्मद कलीम और मोहम्मद ताहिर गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के पहुंचने पर हमलावार अफरोज, एकानन खान और गिलानी खान फरार हो गये। जानकारी के अनुसार डांडीडीह में विवादित जमीन पर एक पक्ष काम करने पहुंच गया, तो दूसरे पक्ष के तीन लोगों ने दोनों पर हमला कर दिया। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।