Thursday, December 5, 2024
Homeखबर स्तम्भईडी की टीम कांके रिसोर्ट और ब्लॉक में कर रही छापेमारी

ईडी की टीम कांके रिसोर्ट और ब्लॉक में कर रही छापेमारी

रांची : झारखंड में प्रर्वतन निदेशालय (ईडी) ने जमीन के अवैध कब्जा मामले में कार्रवाई तेज कर दी है। प्रर्वतन निदेशालय की टीम बुधवार को जमीन कारोबारी कमलेश कुमार से जुड़े मामले में जांच के लिए रांची के कांके स्थित चामा गांव पहुंची।

यहां ईडी की टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ की। इसके बाद ईडी की टीम दस गाड़ी में सवार होकर कांके रिसॉर्ट और कांके ब्लॉक पहुंचकर छापेमारी कर रही है। ईडी को जमीनों का नेचर बदलकर उसे बेचे जाने की शिकायत मिली है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गयी है।

बीते 21 जून को ईडी ने कमलेश के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान उसके ठिकानों से एक करोड़ कैश और 100 कारतूस बरामद हुए थे। इस पूरे मामले में ईडी ने झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। रांची के कांके थाना में कमलेश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला भी दर्ज हुआ था। इस मामले में ईडी ने कमलेश को समन भेजकर 28 जून को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वो ईडी के समक्ष उपस्थित नहीं हुआ। इसके बाद ईडी ने कमलेश कुमार को दोबारा समन भेजा है। ईडी ने समन भेजकर 12 जुलाई को उपस्थित होने को कहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular