राजधानी रांची के बिरसा चौक स्थित डीपी ज्वेलर्स लूटकांड का रांची पुलिस ने खुलासा कर लिया है।रांची पुलिस की टीम ने इस मामले में छह अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में विक्की कुमार उर्फ विकास, शशि भूषण प्रसाद, विवेक कुमार, पंकज कुमार शर्मा, अभिरंजन कुमार सिंह, सुरज कुमार विश्वकर्मा, रितेश वर्मा और मुकेश कुमार शामिल है।इनलोगों के पास से पुलिस ने लूटा हुआ सोना-चांदी के जेवरात, 85 हजार नकद, चार पीस हथियार समेत अन्य सामान जब्त किया है। इस घटना का खुलासा रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने संवाददाता सम्मेलन के माध्यम से दी। उन्होंने कहा कि पकड़े गए सभी अपराधी पलामू और गढ़वा जिला के है।सामानों की रिकवरी ऑक्सी होटल रातू रोड, सुभाष नगर बाजरा और डायमंड अपार्टमेंट से हुआ है।सिटी एसपी राजकुमार लकड़ा और हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अपराधियों को पकड़ा है।