Tuesday, January 14, 2025
Homeखबर स्तम्भहेमंत सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरी देना का वादा किया...

हेमंत सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरी देना का वादा किया था अब तक पूरा नही हुआ

रांची : झारखंड विधानसबा के विशेष सत्र में नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बावरी ने कहा कि इस सरकार का गठन ही ठग के आधार पर हुआ. फिर से हेमंत सोरेन ठगने आ रहे हैं. हेमंत सरकार ने हर साल पांच लाख नौकरी देना का वादा किया था. सात हजार रुपये प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देने की भी बात कही थी. लेकिन सरकार ने घोषणा पत्र पर अमल नहीं किया. कहा कि चार महीने से पेंशन नहीं मिल रहा है.

11 महीने से राशन नहीं मिल रहा है. सहायक पुलिसकर्मी को स्थायी करने का वादा पूरा नहीं हुआ. कल जहां मुख्यमंत्री पूजा कर रहे थे, वहां से चंद मीटर की दूरी में एक पूर्व पार्षद को गोली मार दी जाती है. झारखंड में ऐसी है लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति. बंगालदेशी घुसपैठ को लेकर हाईकोर्ट ने भी कह दिया कि डोमेग्राफी बदल दी है. यह सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है. इसके एक मंत्री जेल में.

झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो ने  11 बजकर 10 मिनट पर विशेष सत्र की कार्यवाही शुरू की. इसके बाद सीएम हेमंत सोरेन सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. इससे पहले पहले गांडेय विधायक और सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने बड़ों के पैर छूकर आशीर्वाद लिये. कल्पना सोरेन ने लोबिन, डॉ रामेश्वर उरांव, सविता महतो और चंपाई सोरेन के भी पैर छुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular