Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भडिग्री कॉलेज के समीप असंतुलित होकर ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

डिग्री कॉलेज के समीप असंतुलित होकर ट्रक हुआ दुर्घटनाग्रस्त

लातेहार : डिग्री कॉलेज के समीप राष्ट्रीय मार्ग 39 पर तीखी मोड़ होने के कारण दिन रविवार को एक ट्रक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वहीं इस दुर्घटना में चालक व उपचालक दोनों घायल हो गए,दोनों घायलों को ग्रामीणों के मदद से एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनिका भेजा गया जहां पर चिकित्सकों के द्वारा दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया चिकित्सकों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा के द्वारा थाना एएसआई मिश्रा मांझी समेत पुलिस बल के अन्य जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया जहां पुलिस के द्वारा घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही थी।  प्राप्त जानकारी के अनुसार लोहा का पाइप लोड ट्रक रांची की ओर से डालटेनगंज की ओर जा रही थी इसी दौरान डिग्री कॉलेज के पास तीखी मोड़ होने के कारण ट्रक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई ट्रक के पलट जाने से लोहा का पाइप नीचे गिरकर बिखर गया हालांकि पुलिस के द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से घटनास्थल पर चौकीदार को नियुक्त किया गया था ताकि समान सुरक्षित रह सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular