Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भचतरा कांटा घर के पास अपराधियों ने की फायरिंग, एक घायल

चतरा कांटा घर के पास अपराधियों ने की फायरिंग, एक घायल

चतरा : चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र के सीसीएल एनके एरिया अंतर्गत पुरनाडीह परियोजना के कांटा घर के निकट अपराधियों ने शनिवार को फायरिंग की । इस फायरिंग में परियोजना में संचालित शांति समिति का कर्मी घायल हुआ है। घायल व्यक्ति का नाम कौशल यादव बताया जा रहा है। कौशल को दो गोली लगी है। घटना के बाद उसे आनन-फानन में डकरा स्थित सीसीएल सेंट्रल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। गोली कौशल के शरीर में फंसा हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular