Tuesday, January 14, 2025
Homeखबर स्तम्भगिरिराज ने कहा, लालू प्रसाद से कमजोर नेता कोई नहीं

गिरिराज ने कहा, लालू प्रसाद से कमजोर नेता कोई नहीं

पटना : राजद सुप्रीमो लालू यादव के इस बयान पर कि अगस्त के महीने में नरेन्द्र मोदी की सरकार गिर जाएगी, भाजपा ने हमला बोला है। भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को कहा कि लालू प्रसाद से कमजोर नेता कोई नहीं है। क्योंकि, जो नेता अपने परिवार तक ही सिमट गया उससे बड़ा कमजोर कोई नहीं है।

लालू यादव काे सलाह देते हुए गिरिराज ने कहा कि लालू यादव को नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करना चाहिए और नीतीश कुमार का फोटो लगा हुए एक लॉकेट गले में धारण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार से 2015 में एक भूल हुई कि उन्होंने लालू फैमिली को नई राजनीतिक जिंदगी दी। इसलिए लालू प्रसाद नीतीश कुमार का फोटो लगा हुआ लॉकेट पहने नहीं तो फिर 22 पर जाकर लटक जाएंगे। इसलिए वह नीतीश कुमार का पैर छूकर प्रणाम करें कि उन्हें और उनकी पार्टी को नया जीवन दे दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular