Tuesday, October 15, 2024
Homeखबर स्तम्भभाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती...

भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती मनाई

गिरिडीह : एक देश एक विधान का नारा देने वाले,भारत की एकता, अस्मिता व अखंडता हेतु अपने प्राणों का बलिदान देने वाले प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद्, जनसंघ के संस्थापक तथा हमारे पथ प्रदर्शक श्रद्धेय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती के अवसर पर गिरिडीह विधानसभा के निवर्तमान विधायक निर्भय शाहाबादी के आवासीय कार्यालय में जयंती कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान पूर्व विधायक श्री शाहाबादी एवं अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

मौके पर पूर्व विधायक श्री शाहाबादी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद जी का पूरा जीवन प्रेरणा का स्रोत है।कहा की देश के अखंडता अस्मिता के लिए उन्होंने एक देश एक विधान का नारा दिया एवं कश्मीर में धारा 370 हटाने के लिए उन्होंने जीवन पर्यंत संघर्ष किया ।आज उन्हीं के शुरू किए गए आंदोलन का परिणाम है की वर्तमान में नरेंद्र मोदी की सरकार में कश्मीर से धारा 370 हटाकर और वहां तिरंगा फहराया गया।

कहा कि वे एक प्रखर राष्ट्रवादी राजनेता व विचारक, महान शिक्षाविद् थे। इन्होंने भारतीय जनसंघ की स्थापना किया और उनके विचारों को आगे बढ़ाते हुए भाजपा के रूप में एक बरगद के समान विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक संगठन के रूप में रूपांतरित है।

आज करोड़ो कार्यकर्ता और उनके विचारों को मानने वाले उन्हें अपना आदर्श मानकर हम सभी उनके दिखाए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करते है।उनकी जन्म जयंती पर उन्हें बारम्बार नमन।

इस दौरान यहां भाजपा नेता गोपाला विश्वकर्मा,अशोक सिंह,सौरभ सागर मिश्रा,उत्तम लाला,रुपेश कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular