Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भराष्ट्रीय जनता दल ने 28वां स्थापना दिवस मनाया

राष्ट्रीय जनता दल ने 28वां स्थापना दिवस मनाया

रांची : राष्ट्रीय जनता दल का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया। रांची स्थित पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव और महासचिव कैलाश यादव समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
स्थापना दिवस समारोह के दौरान कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया गया. पार्टी की ओर से चलाए जा रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। पत्रकारों से बातचीत में राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा की गांव और गरीब के विकास के जिस सिद्धांत को लेकर पार्टी की स्थापना की गई थी वह आज भी जारी है। उन्होंने कहा की स्थापना दिवस के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर बूथ स्तर तक के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को बधाई दी गयी.

Byte…सत्यानंद भोक्ता

इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश यादव ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल शुरू से लेकर आज तक गरीबों और वंचितों के अधिकार के लिए लड़ता रहा है और आगे भी लड़ता रहेगा। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में झारखंड में और अधिक मजबूती के साथ खड़ा होगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular