RANCHI : झारखंड हाई कोर्ट के 15वें चीफ जस्टिस के रूप में डॉ. बीआर सारंगी ने शुक्रवार को शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें राजभवन के बिरसा मंडप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की सेवानिवृत्ति के बाद वह झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस बने हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ उपस्थिति रहे। इनके अलावा हाई कोर्ट के सभी जज, झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो, महाधिवक्ता राजीव रंजन, डीजीपी, गृह सचिव वंदना डाडेल, राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी, हाईकोर्ट के वरीय अधिवक्ता, स्टेट बार काउंसिल के अध्यक्ष , काउंसिल के सदस्य ,एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष, महासचिव, सदस्य समेत अपर महाधिवक्ता और महाधिवक्ता कार्यालय के सभी अधिवक्ता समेत हाई कोर्ट के कई अधिवक्ता उपस्थित थे।