Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भअवैध रूप से किया जा रहा है बालू का भंडारण

अवैध रूप से किया जा रहा है बालू का भंडारण

मनिका थाना क्षेत्र के कोपे एवं जगतु गांव में बालू माफियाओं के द्वारा सैकड़ो ट्रैक्टर बालू का भंडारण करके रखा गया है। प्रखंड मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर औरंगा नदी गुजरी है जहां से बालू व्यवसाय करने वाले बालू माफियाओं ने बालू का भंडारण अवैध तरीके से करके रखे हैं। एनजीटी लागू होने के बावजूद भी बालू माफिया धड़ल्ले से बालू का उठाओ कर रहे है। कोपे पंचायत के जगतु गांव में जगतु खेल मैदान में अरुण सिंह के द्वारा लगभग 50 गाड़ी बालू का भंडारण किया गया है। वहीं कोपे नदी के किनारे कल्लू तिवारी के द्वारा लगभग 40 गाड़ी बालू का भंडारण किया गया है। कल्लू तिवारी ने बताया कि  अबुआ आवास बनाने के लिए बालू नदी से निकाल कर रखे हैं। वही जगतु ग्राम के ग्रामीणों ने बताया कि अरुण सिंह के द्वारा सड़क निर्माण के लिए बालू का भंडारण कराया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular