रांची : राष्ट्रीय स्कूली खेल 2024-25 (एसजीएफआई) के लिए झारखंड को चार खेलों की मेजबानी मिली है। इसकी सूचना एसजीएफआई ने पत्र के माध्यम से दी है। झारखंड को एथलेटिक्स अंडर 14 एवं 19 बालक-बालिका, साइक्लिंग के सभी ट्रैक इवेंट, हॉकी अंडर 19 बालक-बालिका एवं टेनिस अंडर 19 बालक-बालिका के राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी मिली है।
राज्य परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने बताया कि सभी चारों खेलों का आयोजन स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड सरकार की मेजबानी में रांची में आयोजित की जाएगी।