Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भनया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

नया रिकॉर्ड बनाने के बाद फिसले सेंसेक्स और निफ्टी

नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान दबाव बना हुआ नजर आ रहा है। कारोबार की शुरुआत ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड के साथ हुई। सेंसेक्स और निफ्टी ने लिवाली के सपोर्ट से और तेजी हासिल करके मजबूती का नया रिकार्ड बनाने में भी सफलता पाई। इसके बाद मुनाफा वसूली शुरू हो जाने से थोड़ी देर में ही ये दोनों सूचकांक गिर कर लाल निशान में पहुंच गए। पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.05 प्रतिशत और निफ्टी 0.07 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, कोल इंडिया, पावर ग्रिड कॉरपोरेशन, इंफोसिस और विप्रो के शेयर 2.20 प्रतिशत से लेकर 1.11 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर एचडीएफसी लाइफ, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, बजाज फाइनेंस, श्रीराम फाइनेंस और कोटक महिंद्रा के शेयर 2.26 प्रतिशत से लेकर 1.85 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular