गिरिडीह : इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनशाइन ने नए सत्र की शुरुआत सोमवार को इनरव्हील मैराथन दौड़ के साथ अलकापुरी से किया। इस मैराथन में कार्मेल स्कूल के 175 छात्रों ने भाग लिया। जिन्होंने पौधे हाथ में लेकर पैदल मार्च किया और ‘पेड़ बचाओ’ के नारे से लगाए। मैराथन की शुरुआत क्लब फाउंडर पीडीसी पुनम सहाय ने हरी झंडी दिखाकर की। कार्मेल स्कूल के छात्रों ने पर्यावरण बचाओ पर नृत्य-नाटक और भाषण भी प्रस्तुत किए। साथ ही अतिथियों के साथ इनरव्हील के मेंबर्स ने कार्मल स्कूल के प्लेग्राउंड में वृक्षारोपण भी किया।
साथ ही डॉक्टर्स डे और सीए डे के उपलक्ष में शहर के गणमान्य डॉक्टर और सीए को विशेष अतिथि के रूप में बुलाया गया और सम्मान किया गया। वहां बच्चों के बीच एक स्लोगन राइटिंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में राखी झुनझुनवाला का महत्वपूर्ण योगदान रहा। अध्यक्ष सोनाली तरवे ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और कार्मेल स्कूल का आभार व्यक्त किया। उनके सहयोग से ही कार्यक्रम सफल हो पाया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाएं और पेड़ों को बचाने का संकल्प लें।