गिरिडीह : गांडेय विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा ने शुक्रवार को महुआर पंचायत के छाताबाद में जनसंपर्क अभियान चलाया। जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों से समर्थन मांगा। कहा की अगामी 20 मई को होने वाले चुनाव में भाजपा के खाते में अपना बहुमूल्य वोट देकर हमें भारी मतों से विजय बनाए। आपका यह गांव का नेता हर सुख दुख में आपके साथ खड़ा है और आगे भी रहेगा। पूर्व विधायक डॉक्टर सरफराज अहमद पर निशाना कहा की इस क्षेत्र में पूर्व विधायक द्वारा एक भी विकास के काम नहीं किए गए। कहा की इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी हेलीकॉप्टर पर आकर सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है.
ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच कर काम करने की बात करती है लेकिन वह साढ़े चार वर्षों का राज्य सरकार के विकास का हिसाब नहीं दे सकती है। दिलीप कुमार वर्मा ने कहा कि इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी सिर्फ वोट लेना ही जानती है काम करना उनकी सोच नहीं है।