Saturday, December 14, 2024
Homeखबर स्तम्भईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को जेल से लिया रिमांड पर, पूछताछ...

ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को जेल से लिया रिमांड पर, पूछताछ शुरू

रांची : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी )की टीम ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार (जेल) से रिमांड पर ले लिया है। ईडी की टीम मंत्री आलमगीर को लेकर एयरपोर्ट रोड स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची है। ईडी के अधिकारी उनसे टेंडर कमीशन सहित अन्य मामले में पूछताछ करेंगे।

आलमगीर आलम शुक्रवार से अगले छह दिनों तक ईडी के रिमांड पर रहेंगे। इसके बाद रिमांड खत्म होने पर ईडी उन्हें कोर्ट में पेश करेगी। इससे पूर्व टेंडर कमीशन घोटाले में गिरफ्तार राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को ईडी ने गुरुवार को रांची स्थित कोर्ट की विशेष अदालत में प्रस्तुत किया था।

ईडी ने आलमगीर आलम को दस दिनों तक ईडी की रिमांड पर लेने का आग्रह कोर्ट से किया। कोर्ट ने रिमांड आवेदन पर सुनवाई के बाद ईडी को मंत्री आलमगीर आलम से छह दिनों तक पूछताछ की अनुमति दी थी।

उल्लेखनीय है कि ईडी ने बीते पांच मई को टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर के पीएस संजीव लाल और उसके नौकर जहांगीर सहित अन्य लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी ने संजीव लाल के नौकर जहांगीर और बिल्डर मुन्ना सिंह के ठिकानों से कुल 35.23 करोड़ रुपये नकदी बरामद किये थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular