चतरा : चतरा में तेज रफ्तार हाईवा ने एक महिला और एक युवती को रौंदा। जिसमें से महिला कि मौत मौक़े पर ही हो गई, वहीं युवती गंभीर रूप से घायल है.
घायल युवती को सिमरिया रेफ़रल अस्पताल में प्रार्थमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया गया। यह घटना सिमरिया थाना क्षेत्र के लिपदा मोड़ पर घटी है। बताया जाता है कि 50 वर्षीय जितनी देवी अपने ही पड़ोसी के घर से 17 वर्षीय फुलमतिया कुमारी के साथ घर आ रही थी। इसी दौरान एक बोलेरो को ओवर टेक करने के चक्कर में कोयला लदा हाईवा ने दोनों को अपने चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही जितनी देवी की मौत हो गई।
घटना के विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। स्थानीय पुलिस को मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराते हुवे शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।