Sunday, October 6, 2024
Homeक्राइमदिनदहाड़े नवजीवन नर्सिंग होम के पास, युवक को मारा चाकू, मौत

दिनदहाड़े नवजीवन नर्सिंग होम के पास, युवक को मारा चाकू, मौत

जमीन को लेकर गोतिया के बीच चल रहा था विवाद, कोर्ट से लौटने के क्रम में छोटू पर किया हमला
पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में घटना क्रम हुई कैद, आरोपियों की तलाश जारी

गिरिडीह : जमीन विवाद को लेकर बुधवार की सुबह शहर के नवजीवन नर्सिंग होम के समीप पांच युवकों ने मिलकर एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को नवजीवन नर्सिंग होम में प्राथमिक इलाज के बाद उसे अशर्फी हॉस्पिटल धनबाद रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक छोटी यादव सिहोडीह का रहने वाला था और सिहोडीह के ही रहने वाले उसके गोतिया के कुछ युवकों ने जमीन विवाद के कारण उस पर हमला किया था।

घटना के बाबत बताया जाता है कि छोटी यादव का उसके गोतिया के साथ आम बगान स्थित जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी बीच बुधवार की सुबह करीब नौ बजे छोटी किसी मामले में कोर्ट में गवाही देकर वापस लौट रहा था। तभी उसके गोतिया के ही प्रीतम यादव, संजय यादव, राहुल यादव समेत अन्य ने नवजीवन नर्सिंग होम के पास रूकवाया और पास खड़े एम्बूलेंस के पिछे ले गए और सरेआम छोटी यादव पर हमला करते हुए चाकू से एक के बाद एक कई वार कर दिया। जिससे उसके पेट की अटड़ी तक बाहर आ गई। इस बीच पास मौजूद एक दो पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और हमला करने वाले युवकों को पकड़ने की कोशीश की, लेकिन तब तक सारे आरोपी बाइक से वापस कोर्ट रोड की ओर फरार हो चुके थे। हालांकि घटना का सारा दृष्य पास के एक दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी कैद हुआ है। जिसके आधार पर अब नगर थाना पुलिस सारे आरोपियों को दबोचने में जुटी हुई है।

इधर छोटी के मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना के विरोध में मृतक छोटी के परिजनों व स्थानीय लोगों ने जिला परिषद के पास सड़क जाम कर दिया है और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।

RELATED ARTICLES

Most Popular