Tuesday, October 15, 2024
Homeखबर स्तम्भझारखंड के मंत्री आलमगीर आलम दूसरे दिन भी रांची क्षेत्रीय कार्यालय में...

झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम दूसरे दिन भी रांची क्षेत्रीय कार्यालय में ईडी के समक्ष हुए पेश

रांची : राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम दूसरे दिन बुधवार को रांची के हिनू स्थित ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे। कागजी कार्रवाई के बाद ईडी के अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पूर्व मंगलवार को ईडी के अधिकारियों ने टेंडर कमीशन घोटाले में मंत्री आलमगीर आलम से साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी। साथ ही 15 मई को फिर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय आने को कहा था।

ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपये बरामद होने के बाद ईडी ने मंत्री को 12 मई को समन जारी कर 14 मई को 11:00 बजे पूछताछ के लिए रांची के हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में आने को कहा था। बताया जा रहा है कि आलमगीर, संजीव और उसकी पत्नी रीता को आमने-सामने बैठाकर ईडी ने पूछताछ की।

ईडी ने आलमगीर आलम से बरामद कैश के बारे में पूछताछ की लेकिन उनके जवाब से ईडी संतुष्ट नहीं हुई। ईडी ने आलमगीर से रुपये के स्रोत के बारे में पूछताछ की। पूछा गया कि कहां-कहां से रुपये आए और कमीशन की राशि कहां-कहां बंटती थी।

RELATED ARTICLES

Most Popular