Wednesday, February 19, 2025
Homeक्राइमहापुड़: सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

हापुड़: सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में सोमवार देर रात एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराते हुए दूसरी साइड से आ रहे ट्रक से जा टकरायी। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल है। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त कार से शवों को बाहर निकाला।

पुलिस के मुताबिक, सड़क हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान कर ली गई है। मृतकों में गाजियाबाद के रहने वाले रोहित सैनी (33),अनूप सिंह (38), संदीप, निक्की जैन (33), राजू जैन और विपिन सोनी (35) शामिल हैं। हादसे में मेरठ निवासी सचिन घायल है। उसकी हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर कर दिया गया है। सचिन के मुताबिक कार में उसके साथ अनुपम, अंकित, जीतू, शंकर, संदीप और एक अज्ञात मौजूद थे। सभी लोग गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के रहने वाले थे।

सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि कार और ट्रक की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है। हाइवे पर हुए इस हादसे में वाहनों का भीषण जाम लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने वाहनों को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। शवों को पोस्टमार्टम भेजकर घटना की जानकारी मृतकों के परिवार को दे दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular