Sunday, October 6, 2024
Homeखबर स्तम्भधनबाद में बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत

धनबाद में बस ने ट्रक में मारी जोरदार टक्कर, चालक की मौत

धनबाद : तोपचांची थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली – कोलकाता मुख्य मार्ग पर मंगलवार को सुबह मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही एक यात्री बस एक भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। इस घटना में बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दर्जनों यात्री भी इस दुर्घटना में घायल हो गए है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि बिहार के मुजफ्फरपुर से कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी राज ट्रेवल्स बस तोपचांची के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के क्रम में बस ने ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का चालक अपने सीट पर ही बुरी तरह दब गया और उसकी वहीं जान चली गई। जिसका शव करीब दो घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका। वहीं दर्जनों यात्री भी घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए धनबाद के एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया, जहां कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular