रांची : झारखंड राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम आज मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे आलमगीर आलम को प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया था संभवत इनसे पूछताछ विगत दिनों हुए उनके संबंधित विभाग के विभागीय सचिव संजीव लाल एवं नौकर जहांगीर आलम के घर सहित अन्य जगहों से भारी रकम एवं अन्य कागजात की बरामदगी के विषय में प्रतीत है
दफ्तर में जाने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि निदेशालय ने जो भी कागजात मांगे हैं उन कागजातों के साथ मैं जा रहा हूं हम लोग कानून को मानने वाले लोग हैं और आगे जैसा होगा देखा जाएगा जब आलमगीर आलम से इस बात पर सवाल किया गया कि क्या उन्हें संदीप लाल एवं उनके अन्य करीबियों के साथ बिठाकर पूछताछ हो सकती है तो उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया.
आलमगीर आलम को 12 मई को ईडी ने समन भेजकर रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए 14 मई की सुबह 11 बजे आने को कहा था. साथ ही मंत्री को अपने साथ आय-व्यय और संपत्ति से संबंधित आवश्यक कागजात लेकर आने का भी निर्देश दिया है. मंत्री के पीएस संजीव लाल और सहायक जहांगीर आलम के घर से 35.23 करोड़ रुपए की बरामदगी के मामले में पूछताछ के लिए ईडी ने कांग्रेस नेता को समन जारी किया था।