Saturday, April 26, 2025
Homeखबर स्तम्भहेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट से मिला बड़ा झटका

हेमंत सोरेन को PMLA कोर्ट से मिला बड़ा झटका

रांची : लैंड स्कैम केस के आरोपी व झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को रांची PMLA (प्रीवेन्शन ऑफ मनी लॉन्डिंग एक्ट) की विशेष कोर्ट ने बेल देने से इनकार कर दिया है. सोमवार को कोर्ट ने हेमंत सोरेन की जमानत अर्जी पर फैसला सुनाते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी. जमानत याचिका खारिज होने से हेमंत सोरेन को लगा है.

इससे पहले 4 मई को सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन और ED की ओर से लगभग एक घंटे से ज्यादा समय तक हुई बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. बहस के दौरान एक तरफ बचाव पक्ष यानी हेमंत सोरेन की ओर से उन्हें जमानत देने के लिए दलीलें पेश की. वहीं दूसरी तरफ ED की ओर से उनकी दलीलों का पुरजोर विरोध किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular