प्रवीण सिंह
टंडवा : थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसुनपुर में वज्रपात के चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।मृत व्यक्ति टंडवां थाना क्षेत्र के किशुन पुर गांव निवासी 30 वर्षीय बजरंगी महतो है। बताया गया मि किसुनपुर मेलाटांड के तरफ जंगल की ओर जा रहा था।इसी बीच बज्रपात हो गया।और बज्रपात के चपेट में आने से मौत हो गयी।मौत की खबर सुन गांव में मातम पसर गया।जबकि परिजनों को रो रोकर बुरा हाल हो गया।इधर पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनिल उरांव पहुच शव को अपने कब्जे में कर अंतियपरिक्षण के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया।