भोपाल : पेरिश ओलिंपिक खेलों के लिए भारतीय निशानेबाजों का शूटिंग (राइफल और पिस्टल) के चयन ट्रायल शनिवार को मप्र की राजधानी भोपाल में शुरू हो गए हैं। यहां मप्र राज्य शूटंग अकादमी में शुरू हुए इस चयन ट्रायल के पहले दिन ओलंपियन निशानेबाज मनु भाकर और अनीश भानवाला अपनी स्पर्धाओं के क्वालीफिकेशन राउंड में मजबूत स्कोर से शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं। अनीश ने पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में 587 अंक के स्कोर से शीर्ष स्थान हासिल किया, जबकि मनु महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में 585 अंक से तीसरे स्थान पर रहीं।
फाइनल रविवार को होगा जिसमें क्वालीफाई करने वाले पांच निशानेबाजों महत्वपूर्ण पोडियम अंक जुटाने होंगे। महिलाओं की पिस्टल स्पर्धा में रिदम सांगवान 586 अंक से शीर्ष पर रहीं, जबकि सिमरनप्रीत कौर बराड़ 585 अंक के साथ मनु को पछाड़कर दूसरे स्थान पर रहीं। ईशा सिंह (579) चौथे और अभिदन्या अशोक पाटिल (575) पांचवें स्थान पर रहीं।