Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भकांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव सोमवार को करेंगे नामांकन पर्चा दाखिल

कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव सोमवार को करेंगे नामांकन पर्चा दाखिल

रांची : गोड्डा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रदीप यादव सोमवार को नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कई दिग्गज नेता उपस्थित रहेंगे।

कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने बताया कि नामांकन करने समाहरणालय प्रदीप यादव सामान्य तरीके से जाएंगे।बारे इसके बाद गोड्डा के मेला मैदान में जनसभा के आयोजन का आयोजन किया गया है। इसमें मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन सहित कई अन्य नेता मौजूद रहेंगे।

वहीं, गोड्डा लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार निशिकांत दुबे अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन के दिन उनके समर्थन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रोड शो किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular