रांची : संथाल की राजनीतिक तपिश बढ़ती जा रही है संथाल की तीन लोकसभा सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में एक जून को चुनाव होना है.
इसको लेकर. आज शुक्रवार को भी संथाल की धरती का राजनीतिक पारा चढ़ा रहेगा. केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह सीता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. वहीं गोड्डा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह निशिकांत दूबे के समर्थन में रोड शो और चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
इधर इंडिया गठबंधन के आला नेताओं का भी आज संथाल में जमवाड़ा होगा. मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और पूर्व सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन इंडी गठबंधन की ओर से जेएमएम के दुमका प्रत्याशी नलिन सोरेन के नामांकन में शामिल होंगे. इस मौके पर कांग्रेस और राजद के वरीय नेता भी उपस्थित रहेंगे.
इसके बाद दोनों नेता दुमका और साहेबगंज में दो-दो चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी खूंटी में रहेंगे और अर्जुन मुंडा के लिए एक जनसभा को संबोधित करेंगे.