दुमका : दुमका और राजमहल के नामांकन सभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर ने कहा कि झारखंड में जनता का पूरा रुझान इंडिया गठबंधन उम्मीदवारों के पक्ष में है और यहां की सारी सिटें हमारी झोली में जनता देने को तैयार है। जनता अपने मुद्दों को लेकर मुखर है और खुद भ्रष्ट्र मोदी सरकार के सामने खड़ी हो गई है। जिस अंबानी और अडानी के भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस लड़ती रही और प्रधानमंत्री उन्हें बचाते रहे उसी की पोल मोदी स्वयं खोल रहे हैं। हमारी सरकार ने झारखंड में विकास का काम किया है। हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन सरकार ने विकास की जो गाथा 4 वर्षों में लिखी उसे चंपई सोरेन के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का विशेष लगाव झारखंड के लोगों से है और न्याय यात्रा के दौरान यहाँ के लोगों की समस्या से अवगत हुए हैं। यहां के आदिवासियों के बरसों पुरानी चिर परिचित सरना धर्म कोड की मांग को पूरा करने का वादा किया है और उसे कांग्रेस की घोषणा पत्र में जगह भी दी गई है। आपके सामने विकास को चुनने का बेहतरीन अवसर और विकल्प मौजूद है इस अवसर को हाथ से न जाने दें मोदी-शाह की जोड़ी ने देश में अपने धन कुबेर मित्रों को लाभ पहुंचाने की सारी हदें पार कर दी लेकिन किसानों,गरीबों, आदिवासियों के लिए उनके पास कोई सोच नहीं है।