Monday, March 24, 2025
Homeखबर स्तम्भझारखंड में 13 मई से स्कूल की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के...

झारखंड में 13 मई से स्कूल की कक्षाएं पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगी

 

धनबाद : झारखंड में स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन कर दिया गया है. 13 मई  से स्कूल की कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार संचालित होंगी. झारखंड में स्कूलों के समय को लेकर नया आदेश आ गया है. यह  आदेश शुक्रवार को सरकार के संयुक्त सचिव नंदकिशोर लाल के हस्ताक्षर से जारी किया गया है.

आदेश की प्रतिलिपि अन्य अधिकारियों को भी दी गई है.  आदेश में कहा गया है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग, झारखंड रांची के आदेश पर राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू  के कारण छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए प्रदेश में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त ,गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा KG से लेकर 8 तक की कक्षाएं अगले  आदेश के लिए स्थगित की गई थी.

वर्ग 9 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 7 से 11:30 तक संचालित करने का दिशा निर्देश दिया गया था.  वर्तमान में मौसम में परिवर्तन को देखते हुए झारखंड राज्य में संचालित सरकारी, गैर सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त( अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा KG  से ऊपर की कक्षाएं दिनांक 13 मई  के प्रभाव से अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित की जाएंगी.  मतलब 13 मई  से झारखंड में स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेंगे.

 

RELATED ARTICLES

Most Popular