दुमका : गोड्डा जहां निशिकांत के समर्थन में रोड शो और दुमका में सीता के समर्थन में एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल हुए. सिंह ने सबसे पहले दुमका के यज्ञ मैदान में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि विपक्ष भाजपा के ऊपर आरक्षण खत्म करने का झूठा आरोप लगा रहा है. लेकिन मैं कहता हूं कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होने देंगे. किसी माई के लाल में दम नहीं कि आरक्षण को खत्म कर दे. उन्होंने आदिवासी समाज के लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि आपका आरक्षण कोई खत्म नहीं कर सकता है.
राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत की आजादी में आदिवासी समाज ने बड़ी भूमिका निभाई. पीएम मोदी के कारण देश लगातार आगे बढ़ रहा है. कोई भ्रष्टाचारी पीएम मोदी की नजर से बचेगा नहीं. कांग्रेस की सरकार जब जब रही तब-तब भ्रष्टाचार हावी रहा. हम भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कुछ कहते हैं तो ये लोग कहते हैं हमने गलत किया. अगर कोई गलत किया होगा तो हमारे खिलाफ कार्रवाई होगी. आप हाइकोर्ट जाइए, सुप्रीम कोर्ट जाइए. हमलोग किसी को जाति धर्म के आधार पर नहीं बांटते हैं. झामुमो की सरकार ने आपके साथ भेदभाव किया है. झामुमो को उसके किये की सजा मिलकर रहेगी
राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले कोई मंत्री विदेश जाता था तो कहा जाता था भारत गरीबों का देश है. जबकि आज कोई जाता है तो और भारत कुछ कहता है तो पूरी दुनिया कान लगाकर सुनती है. युक्रेन में भारत के 28 से 30 हजार बच्चे पढ़ते थे. उनके मां-बाप ने पीएम से मुलाकात की थी. पीएम ने दोनों देश के राष्ट्रपतियों से बात की तो साढ़े चार घंटे के लिए युद्ध रूक गया. 10 साल पहले भारत की स्थिति बहुत बुरी थी. हमारे पीएम हर धर्म को मानते हैं. एक बार तो खबर आई कि झारखंड के मुख्यमंत्री 24 घंटे से लापता हैं. अपने जीवन में मैंने आज तक ऐसा नहीं सुना था. झारखंड के लोग गरीब हो सकते हैं, लेकिन स्वाभिमान होते हैं. आप एक जून को कमल का बटन दबाईए और सीता सोरेन को जिताईए. यह आपकी आवाज को सदन में ठीक ढंग से उठाएंगी.