रांची : बीजेपी उम्मीदवार सीता सोरेन जो झारखंड की दुमका लोकसभा सीट से उम्मीदवार है आज अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल और पूर्व मंत्री व बीजेपी नेत्री लुईस मरांडी मौजूद रहीं.
नामांकन के बाद यज्ञ मैदान में सीता सोरेन की चुनावी सभा है. केंद्रीय रक्षा मंत्री और भाजपा के स्टार प्रचारक राजनाथ सिंह सीता के समर्थन में इस सभा को संबोधित करेंगे.
सीता सोरेन नामांकन से एक दिन पहले खिजुरिया गांव स्थित आवास अपने ससुर और गुरुजी शिबू सोरेन से मिलने गयी थी. उन्होंने दिशोम गुरु का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था.
इस दौरान सीता सोरेन के देवर और मंत्री बसंत सोरेन भी मौजूद थे. इस मुलाकात के बारे में जब सीता सोरेन से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि यह उनका ही आवास है. उन्होंने ही इसे बनवाया है.
अपने आवास पर आकर गुरुजी और बसंत सोरेन से मुलाकात करना सामान्य बात है. हालांकि बसंत सोरेन से उनकी क्या बात हुई, इस बात पर सीता सोरेन ने चुप्पी साध ली. उन्होंने कहा कि अपना आवास है, तो आना ही होगा न. आते-जाते रहते हैं अपने आवास पर.