Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भचाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, इलाके में दहशत

चाईबासा में नक्सलियों ने की पोस्टरबाजी, इलाके में दहशत

पश्चिमी सिंहभूम : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) के मनोहरपुर में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी की है। नक्सलियों के पोस्टर से इलाके में दहशत का माहौल है । गुरुवार को मिले पोस्टर में नक्सलियों ने नक्सल विरोधी अभियान का विरोध किया है। पोस्टर के जरिए लोकसभा चुनाव का भी विरोध किया है।

साथ ही माओवादियों ने मनोहरपुर में पोस्टर लगाकर भाजपा के खिलाफ प्रचार भी किया है और किसान और मजदूर विरोधी कानूनों पर गुस्सा जताया है। पोस्टर में नक्सलियों ने भाजपा उम्मीदवारों को मार भगाने की बात लिखी है।

एसपी आशुतोष शेखर ने कहा है कि पोस्टरबाजी की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टर को जब्त कर जांच में जुट गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular