नई दिल्ली : घरेलू शेयर बाजार आज सप्ताह के तीसरे दिन भी दबाव में कारोबार करता नजर आ रहा है। आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई थी। बाजार खुलने के बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से शेयर बाजार की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ, लेकिन अभी भी सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार लाल निशान में ही कारोबार करते नजर आ रहे हैं। पहले एक घंटे का कारोबार पूरा होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।
शुरुआती एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोल इंडिया, बीपीसीएल, अडाणी एंटरप्राइज, ओएनजीसी और एनटीपीसी के शेयर 2.34 प्रतिशत से लेकर 1.66 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे। दूसरी ओर डॉक्टर रेड्डीज लेबोरेट्रीज, हिंदुस्तान युनिलीवर, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 3.41 प्रतिशत से लेकर 1.50 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।