Wednesday, February 19, 2025
Homeखबर स्तम्भआने वाले चार दिन 11 मई तक झारखंड में बरसेगा राहत की...

आने वाले चार दिन 11 मई तक झारखंड में बरसेगा राहत की बूंद मिलेगी झारखंड वासियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत

रांची : रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन जो उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश मे स्थित है और एक टफ है जो नॉर्थ इंटीरियर उड़ीसा से लेकर साउथ ईस्ट राजस्थान तक स्टैंड कर रहा है एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन जो दक्षिणी झारखंड में केंद्रित था इसके साथ मर्ज कर गया है इन्हीं सिस्टम के प्रभाव से आने वाले 11 मई तक झारखंड में बारिश देखा जाएगा

रांची मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार 8 में और 9 में को राज्य में कई स्थानों पर हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी और 10 और 11 में को राज्य के कुछ स्थान में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी वही इन दिनों में बारिश के साथ-साथ गर्जन और वर्जपात की प्रबल संभावना है यह बारिश थंडरस्टॉर्म से रिलेटेड है तब जब थंडरक्लाउड आएंगे इस समय यह बारिश देखने को मिलेंगे तेज हवा ओलावृष्टि आंधी थंडरस्टॉर्म लाइटनिंग के समय देखने को मिल सकती है इसके कारण अधिकतम तापमान में दो दिनों में 4 से 6 डिग्री की भी गिरावट देखने को मिल सकती है आने वाले 11 मई तक झारखंड में गर्जन और वर्जपात और इस समय हवा की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की चलने की संभावना है
Byte… अभिषेक आनंद वैज्ञानिक रांची मौसम विज्ञान केंद्र

RELATED ARTICLES

Most Popular