Wednesday, October 9, 2024
Homeखबर स्तम्भनामांकन से पहले रजरप्पा मंदिर पहुंचे चंद्रप्रकाश चौधरी

नामांकन से पहले रजरप्पा मंदिर पहुंचे चंद्रप्रकाश चौधरी

रामगढ़ : गिरिडीह लोकसभा से चंद्र प्रकाश चौधरी एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हैं। वे सोमवार को आजसू की टिकट पर अपना नामांकन करेंगे। नामांकन से पहले वह रजरप्पा मंदिर पहुंचे और मां छिन्नमस्तिका से जीत का आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर उनके साथ उनकी पत्नी रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी भी साथ थी।

रजरप्पा मंदिर में विधिवत रूप से पूजा पाठ करने के बाद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि कोई भी शुभ काम करने से पहले वे माता दरबार पहुंचकर उनका आशीर्वाद लेते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाई दी है। क्षेत्र में विकास हुआ है और जनता विपक्षियों को सबक सिखाने के लिए कमर कस चुकी है। इस बार उनकी जीत एक बार फिर निश्चित होगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular