रांची की भीषण गर्मी को देखते हुए श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा ने आज रविवार को रातू ब्लॉक स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास निशुल्क प्याऊ का शुभारंभ किया.
निशुल्क प्याऊ लगने से इस भीषण गर्मी में स्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजों सहित अन्य लोगों को स्वच्छ एवं शीतल जल मिलेगी. निशुल्क प्याऊ की शुरुआत से पहले विधिवत पूजन और आरती की गयी. इसके बाद लोगों को पानी की देने की सेवा शुरू की गयी
बता दें कि श्री सर्वेश्वरी समूह की रांची शाखा हर साल निशुल्क प्याऊ की व्यवस्था करती है. साथ ही शाखा ‘पंछी को दाना-पंछी को पानी’ कार्यक्रम के अंतर्गत सकोरा का वितरण और रिम्स में हाथ का पंखा भी वितरण करती है.
इसी कड़ी में इस वर्ष भी दो महीने यानी ग्रीष्म ऋतु तक लोगों के लिए निशुल्क पेयजल की व्यवस्था करायी जा रही. कार्यक्रम में समूह शाखा रांची की ओर से रणजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, आशुतोष कुमार, गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, रोहित कुमार सिंह, सौरभ कुमार, समर सिंह, यदुनाथ शाहदेव, रितिका शाहदेव सहित शाखा व मोहल्ले के करीब 15 लोग शामिल हुए