Monday, October 14, 2024
Homeखबर स्तम्भकृषि व्यवसाय नवीन कुमार के साथ-साथ सैकड़ो लोगो ने थमा आजसू  पार्टी का...

कृषि व्यवसाय नवीन कुमार के साथ-साथ सैकड़ो लोगो ने थमा आजसू  पार्टी का दामन

 

रांची : आजसू  पार्टी  के विचार और सिद्धांत से प्रेरित होकर पार्टी में लगातार लोगों के शामिल होने का सिलसिला जारी है ,

इसी कड़ी में रविवार को कृषि व्यवसाय नवीन कुमार के साथ-साथ  सैकड़ो की संख्या में उनके समर्थकों ने आजसू  पार्टी का दामन थामा, रांची के हरमू रोड स्थित आजसू  पार्टी कार्यालय में मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो ने नवीन कुमार के साथ-साथ आए उनके सैकड़ो समर्थकों को पार्टी का पट्टा और माला पहनकर पार्टी की सदस्यता दिलाई

मौके पर सुदेश महतो ने कहा कि पार्टी में लोगो का लगातार जुड़ना जारी है जिससे पार्टी को और मजबूती मिलेगी और इनके सहयोग और ताकत से  पार्टी अपने विचार और सिद्धांत की ओर अग्रसर होगा , उन्होंने कहा की आजसू राज्य हित देश हित में हर कदम आगे बढ़ाती रहेगी ।

वही आजसू का दामन थामे कृषि व्यवसाय नवीन कुमार के कहा की आजसू पार्टी की नीति , सिद्धांत वो पिछले 15 वर्षो से देखते चले आ रहे है पार्टी की नीति ,  सिद्धांत विजन विभिन पार्टियों से अलग है और यही वजह है की आज बड़े बड़े पार्टियों को छोड़ कर हमने आजसू पार्टी का दामन थामा है

RELATED ARTICLES

Most Popular