भुरकुडा : भुरकुडा के बंगला कुआ में संत निरंकारी मंडल भुरकुंडा सत्संग भवन मे एक खुला सत्संग का आयोजन किया गया।
इसकी अध्यक्षता दिल्ली से आये केंद्रीय प्रचारक गजेंद्र कुमार द्विवेदी ने किये। इन्होने अपने विचारो मे कहा की ब्रह्मग्यान् के बिना इन्शान् का जीवन अधूरा है। अगर जीवन ने शांती चाइये तो गुरु के सरण मे आना होगा।