बोकारो- बोकारो में दिन प्रतिदिन चोरी वारदात बढ़ते दिख रहा है। चोरों एक नया तरीका बालकोनी को चोरी का रास्ता बनाया। ज्ञात हो की बालकोनी के सहारे घर का ताला खोलकर चोरों ने घर में घुसकर लाखों रुपए की संपति चोरी कर ली। यह घटना बोकारो के हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी में घटी, हालांकि अब तक घटनास्थल पर पुलिस नहीं पहुंच पाई है। बताया जा रहा है कि
हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 9 सी ,स्ट्रीट 29 आवास संख्या 1152 में शुक्रवार की देर रात अज्ञात चोरों ने बालकोनी के सहारे घर में घुसकर मास्टर चाबी से गोदरेज खोलकर उसमें रखे सोने के गहने, 25 हजार रुपए नगद पर हाथ साफ कर लिया। गृह स्वामी सेक्टर 4 मे कम्प्यूटर मरम्मत का कार्य करते हैं।
उनकी सेक्टर 4 में अपनी दुकान है। गृह स्वामी दिलीप चौहान ने बताया कि वे अपने कमरे में सोए हुए थे, तथा उनकी पत्नी बच्चों के साथ अलग कमरे में सोई हुई थी। तभी उसे आवाज आई तो उसने शोर मचाने शुरू कर दी। दिलीप चौहान ने चोरों का पीछा भी किया लेकिन चोर भागने में सफल रहे। गृह स्वामी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है लेकिन अबतक पुलिस नहीं पहुंच पाई है।