Monday, March 24, 2025
Homeक्राइमसरायकेला में कार से 22.30 लाख रुपये बरामद

सरायकेला में कार से 22.30 लाख रुपये बरामद

सरायकेला : लोकसभा चुनाव को देखते हुए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान शुक्रवार की देर रात सरायकेला में आदित्यपुर पुलिस ने टोल ब्रिज मोड़ पर एक कार से 22.30 लाख रुपये बरामद किए हैं। बरामद रुपये किसके हैं और कहां से लाये जा रहे थे, इसकी जांच एसपी मनीष टोप्पो के निर्देश पर शुरू की गई है।
\

थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ के निर्देश पर टोल ब्रिज के समीप चेकिंग की जा रही थी। फिलहाल जिनके पास से पैसे बरामद किए गए हैं उन्हें पैसों से संबंधित ब्यौरा देने को कहा गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular